Thursday, April 7, 2011

डिजाइनर व कर्मचारी के खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी का मामला

आईएमटी मानेसर में सेक्टर चार में स्थित लेदर एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक ने मानेसर थाने में अपने पूर्व डिजाइनर व एक कर्मचारी पर डिजाइन चोरी करने का आरोप लगाया है। मालिक ने बताया कि 15 करोड़ का नुकसान हुआ है। पुलिस बुधवार को मामला दर्ज करने के बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरु कर दी है।
आईएमटी मानेसर में 178 नंबर प्लाट पर प्रकाश वीर की लेदर एक्सपोर्ट कंपनी है। जिसमें बनने वाले लेदर के सामान विदेशों में एक्सपोर्ट होते हैं। कंपनी मालिक ने मानेसर थाना पुलिस को बताया कि श्रीनारायण उनके पास डिजाइन था। जो काम छोड़ चुका है। उसके कहने पर कंपनी में काम करने वाला अनीस डिजाइन चुरा कर कंपनी से बाहर ले जाता था और उसे देता था। जो उन डिजाइनों को सेक्टर-37 में अन्य लेदर एक्सपोर्ट करने वाले सीमरजीत, नारायण गौतम व राहुल को बेचता था। दोनों की मिली भगत के चलते अब तक कंपनी को 15 करोड़ का चूना लग चुका है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
मानेसर थाना प्रभारी का कहना है कि अब तक की छानबीन में लेदर कंपनी से डिजाइन चोरी किए जाने की बात सामने आ चुकी है। वारदात को अंजाम कब से दिया जा रहा है। इसकी छानबीन चल रही है। पुलिस चोरी के डिजाइन खरीदने वाले लेदर एक्सपोर्ट कंपनी के मालिकों को भी चिहिंत कर चुकी है। जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment