Thursday, April 7, 2011

धोखाधड़ी के आरोपी डिजाइनर गए जेल

अपनी कंपनी से फैशनेबल जूतों के डिजाइन चोरी कर प्रतिस्पर्धी कंपनी को बेचने के आरोपी दो डिजाइनरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार रात मामला दर्ज होने के कुछ देर बाद ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। बृहस्पतिवार को दोनों को पुलिस ने इलाका मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंड़सी जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले के दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।ज्ञात हो कि आईएमटी मानेसर के सेक्टर तीन स्थित जीटा एक्सपोर्ट कंपनी के पार्टनर प्रकाशवीर ने बुधवार की शाम मानेसर थाने में शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी कंपनी में कार्यरत डिजाइनर अनीस पुत्र दामोदर निवासी अलीगढ़ यूपी, श्री नारायण पुत्र दुलबुल सिंह निवासी पचरिया जिला देवरिया यूपी ने कंपनी को 15 करोड़ का चूना लगाया है। आरोप हैं कि दोनों ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उतारे जाने वाले जूतों की डिजाइन चोरी कर सेक्टर- 37 स्थित एक कंपनी को बेच दिया, जिसके बदले उन्होंने कंपनी से मोटी रकम ली होगी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच की तो प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए। लिहाजा, मानेसर थाना पुलिस ने दोनों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दोनों आरोप को गलत बता रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर दिया, जहां से दोनों जेल चले गए। अदालत से निकलते वक्त भी अनीस ने कहा कि उसने दूसरी कंपनी ज्वाइन करने का मन बनाया था। इस बात का पता चलते ही उसके खिलाफ साजिश रच दी गई।

No comments:

Post a Comment